सहकारिता मंत्री बोले- योगी सरकार में उपद्रव बर्दाश्त नहीं:शाहजहांपुर में कहा- पहले महीनों दंगे चलते थे, कोई देखने नहीं जाता था
शाहजहांपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने शहर के शोरूम में जाकर वहां आने वाले ग्राहकों से बातचीत की, उनको जीएसटी कटौती से होने वाले लाभ के बारे में बताया। वहीं बरेली में बवाल पर कहा कि किसी भी कीमत पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर शहर के मुख्य बाजारो में जाकर शोरूम में आने वाले लोगों से बातचीत कर उनको जीएसटी की कटौती की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि पुराने रेट का स्टाक को वापस कर घटे हुए रेट का नया माल मंगाकर रखे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुकान पर नये रेट की लिस्ट लगाना भी अनिवार्य है। ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जो दुकानदार पुराने रेट पर माल बेचेगा तो उसके कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी की कटौती से दुकानदार से लेकर ग्राहकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाए। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले करीब 20-25 साल से लोग बरेली को दंगे में झोंक देते थे। उन्होंने कहा कि जो भी उपद्रव फैलाएगा और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। ऐसा नहीं होगा कि लोग उपद्रव कर लोगों चोट पहुंचाते रहे और हम उनको देखते रहे। एक भी व्यक्ति को चोट आएगी तो चोट पहुंचाने वाले दहशतगर्द के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये योगी सरकार है। उनको भूल जाना चाहिए कि जो पुरानी सरकारें थीं। जब महीनों-महीनों दंगे चलते रहते थे और उनको कोई पूछने भी नही जाता था। योगी सरकार में माहौल बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fsaL4TZ
Leave a Reply