सरयू के कटान से आंगनबाड़ी केंद्र नदी में समाया:बांसडीह में पीपल का पेड़ धारा में बह गया, गिर सकता है ट्रांसफॉर्मर
बांसडीह में सरयू नदी का कटान लगातार जारी है, जिससे रिहायशी इलाके प्रभावित हो रहे हैं। भोजपुरवा गांव में नदी के तेज बहाव के कारण एक आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह से नदी में समा गया। इसके साथ ही, वर्षों पुराना एक विशाल पीपल का पेड़ भी नदी की धारा में बह गया। सुल्तानपुर पोखरा क्षेत्र में भी सरयू नदी का कटान बढ़ रहा है। कटान की बढ़ती रफ्तार से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों को अपने घरों, खेतों और सरकारी संपत्तियों के नदी में समा जाने का डर सता रहा है। भोजपुरवा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगा ट्रांसफॉर्मर भी अब खतरे में है। यह ट्रांसफॉर्मर पूरे गांव को बिजली आपूर्ति करता है। यदि कटान इसी तरह जारी रहा, तो ट्रांसफॉर्मर और उससे जुड़े बिजली के खंभे भी नदी में समा सकते हैं, जिससे गंभीर हादसा होने की आशंका है। ग्रामीणों उमाशंकर, रामसुंदर, धनजी, भोला यादव और चंदन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाले बिजली के तार गांव के चारों ओर फैले हुए हैं। यदि ट्रांसफॉर्मर नदी में गिरता है, तो यह एक बड़ा और खतरनाक हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपाय करने, ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने तथा नदी किनारे ठोकर और तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि इन कदमों से गांव को कटान और संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा। इस संबंध में बांसडीह के एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि कटान की जानकारी उच्चाधिकारियों और सिंचाई विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि कटान प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजकर स्थिति का आकलन कराया गया है और सिंचाई विभाग को तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जन-धन की हानि रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3GDds94
Leave a Reply