सरयू कटान से भोजपुरवा स्कूल भवन तक पहुंची नदी:बांसडीह में दो गांव खतरे में, ग्रामीणों ने स्पर निर्माण में लापरवाही बताई
बांसडीह क्षेत्र में सरयू नदी का कटान लगातार तेज हो रहा है, जिससे भोजपुरवा और सुल्तानपुर पोखरा गांव गंभीर खतरे में आ गए हैं। नदी की तेज धारा अब प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भोजपुरवा तक पहुँच गई है। विद्यालय की चारदीवारी नदी में समाहित हो चुकी है और लहरें सीधे स्कूल भवन की नींव तक पहुँचने लगी हैं। सुल्तानपुर पोखरा की आबादी लगभग एक हजार और भोजपुरवा की करीब सात सौ है। कटान के कारण दोनों गांवों के लोग गहरी चिंता में हैं। अब तक भोजपुरवा के पाँच परिवारों के घर नदी में बह चुके हैं, जबकि दर्जनों परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों, जिनमें पिंटू बिंद, मुकुर्धन बिंद, परशुराम बिंद, सरल राजभर, बिक्रमा साहनी, हरेंद्र साहनी, प्रभु राजभर और रामबिलास बिंद शामिल हैं, ने बताया कि कटान रोकने के लिए किए गए प्रयास अधूरे हैं। उनका आरोप है कि मलाहिचक में बना स्पर यदि बीस मीटर और आगे बढ़ाया गया होता, तो नदी की धार पश्चिम दिशा की ओर नहीं मुड़ती। ग्रामीणों के अनुसार, “जब ठोकर (स्पर) आगे रहता, तो पानी पूरब दिशा में मुड़कर बहाव बदल देता। लेकिन अब उसके न होने से नदी पश्चिम दिशा की ओर कटान कर रही है और साथ ही भोजपुरवा की दक्षिण दिशा में भी जमीनें नदी में समा रही हैं।” इस कथित लापरवाही के कारण अब नदी का कटान पश्चिम और दक्षिण दिशा में लगातार बढ़ रहा है। सरयू नदी का यह विकराल रूप अब स्थानीय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भोजपुरवा और सुल्तानपुर पोखरा दोनों गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H9AXijF
Leave a Reply