सरकारी नौकरी के नाम पर 800 युवकों से ठगी:राजस्थान के जालसाजों ने प्रयागराज में इंटरव्यू के लिए बुलाकर बंधक बनाया, 14 गिरफ्तार
प्रयागराज में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राजस्थान के 800 युवाओं से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। राजस्थान के जालसाजों ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का ताना बाना बु़नने के बाद युवकों को फार्म देकर भरवाया। इसके लिए 1100 रुपये लिए गए। फिर सेलेक्शन की लिस्ट जारी कर कहा गया कि इंटरव्यू प्रयागराज में होना है। जालसाजों ने प्रयागराज के यमुनापार के नैनी इलाके के चुना। यहां होटल और ग्रेस्ट हाउस बुक किया। इसके बाद राजस्थान से आने वाले युवकों को वहां ले गए। इंटरव्यू के नाम पर हर अभ्यर्थी से 26 हजार रुपये जमा कराए जाने लगे। उनका वीडियो बना लिया गया। रजिस्टर पर साइन कराए। कई और दस्तावेजों पर साइन कराकर एक एक युवक से 26 हजार रुपये वसूले जाने लगे। कई युवकों ने बिना ज्वाइनिंग के रुपये देने से इंकार किया तो उनसे बदसलूकी गई। बुधवार को शक होने पर एक युवक ने प्रयागराज पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद कई थानों की फोर्स ने नैनी एडीए कालोनी के आशीर्वाद गेस्ट हाउस में छापेमारी की। यहां चल रहे फर्जीवाड़े से पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने 15 जालसाजों को गिररफ्तार कर नौकरी के आए 25 युवकों को वहां से निकाला। एक तरह से इन युवकों को इंटरव्यू के लिए बुलाकर बंधक बना लिया गया था। पूछताछ में एक दो और गेस्ट हाउस में युवकों को ठहराने की बात सामने आई है। पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। सभी जालसाज राजस्थान के रहने वाले हैं। सरकारी नौकरी के नाम पर बड़े पैमाने पर फ्राड की पूरी कहानी वहीं रची गई। रुपये वसूली के लिए प्रयागराज चुना गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply