सरकार SIR के माध्यम से गरीबों का हक छीनना चाहती:सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने लगाया आरोप, बोले – भाजपा नहीं चाहती की गरीबों को मिले उनका अधिकारी

SIR पर चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह मंडलायुक्त एस राजलिंगम से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ सपा के गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और वाराणसी के जिला अध्यक्ष साथ में रहे। यह मुलाकात SIR (Special Intensive Revision (SIR) विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)) के दौरान गरीबों को उनका हक दिलाने और उनकी घरौनी उन्हें दिलाने की बात कही। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा को मनुवादी मानसिकता की पार्टी बताया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती की गरीबों को उनका हक मिले। या कोई गरीब उनकी बराबरी में बैठे। लेकिन हम अंतिम सांस तक गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ेंगे। मतदाता पुनरीक्षण में न कटे गरीबों का नाम
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया – वर्तमान सरकार पूरे देश में इलेक्शन कमीशन के द्वारा SIR के जरिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने जा रही है। हमने बिहार में देखा कैसी साजिश रची गयी और मतदाताओं को चुनाव से वंचित किया गया और नई मतदाता सूची बनी। तो उत्तर प्रदेश में जो नई मतदाता लिस्ट बने उसमें गरीबों का नाम न कटे। उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। सबको मत देने का अधिकार; जो बाबा साहब ने सभी को संविधान में दिया है। उसकी रक्षा के लिए आज हमने आज चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी के अध्यक्ष के साथ मंडलायुक्त को पत्र दिया है। जहां गरीब रह रहे पुश्तों से उसपर उनका नाम चढ़ाये
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया – मतदाता सूची बनाने से पहले गरीब को उनका मालिकाना हक दे दीजिये। पुश्तों से गरीब समाज जो मकान बनाकर रह रहा है। आज सरकार उनसे उस जमीन का मालिकाना हक़ और नवैयत मांग रही है कि वो सरकारी है या गैर सरकारी है। जो वहां रह रहा है उसे मालिकाना हक दीजिये। जो आप घरौनी बना रहे हैं। उनकी भी बनाइये। क्योंकि मुझे आशंका है कि यदि उनकी घरौनी नहीं बनेगी तो उनका पहले नाम मतदाता सूची से हटेगा। फिर राशनकार्ड से हटेगा जिसके बाद उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिलेगी। फिर उन्हें साबित करना होगा की वो देश के नागरिक हैं कि नहीं। भाजपा नहीं चाहती गरीबों को मिले उनका हक
सपा सांसद ने आगे कहा – ये नहीं चाहते की गरीबों का भला हो। सरकार सामंतवादी ताकतों से भी ऊपर जाकर के भी काम कर रही है। कभी मनुवादी सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा कभी नहीं चाहती की गरीबों को उनका अधिकार मिले। ये कभी नहीं चाहते कि गरीब हमारे बराबर में बैठकर अपना हक मांगे। और ये सरकार SIR के माध्यम से उनका ये हक छीनना चाहती है। हम समाजवादी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में इस काम को होने नहीं देंगे। चाहे वो सरकारी या गैर सरकार भूमि पर कई पुश्तों से रह रहे हैं तो हम उन्हें उनका मालिकाना हक दिलाने का काम करेंगे। यह आंदोलन वाराणसी से शुरू होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9BCDMTX