समाजवादी पार्टी ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई:हाथरस कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन, योगदान को याद किया

हाथरस में समाजवादी पार्टी ने आज शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में एक गोष्ठी और माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह ने की। इस दौरान अजय सिकरवार, चिराग वार्ष्णेय, सतेंद्र यादव, शंकरलाल कुशवाहा, टेकपाल कुशवाह, विक्रम यादव, जुगनू माहौर, अकील कुरेशी, हाजी नवाब हसन, दिगंबर प्रताप, नितेश कुमार, मालिक यादव, राणा प्रताप सिसौदिया, शैलेंद्र कुमार सेंगर और अजय कुमार सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश.. वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश में सच्चे लोकतंत्र और समाजवाद की नींव रखी थी, और उनके आदर्श आज भी समाजवादी पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के आदर्शों पर चलने और समाज में न्याय, समानता तथा भाईचारे के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zrkI5KH