सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी को हाईकोर्ट से राहत:हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगाई

भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग ने याचिका लगाई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई कर सीमा बेग को अंतरिम राहत दे दी। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए राज्य सरकार से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। वहीं याचिकाकर्ता को राज्य सरकार के जवाब के बाद एक हफ्ते में रिजाइंडर दाखिल करने को कहा गया है। अब मामले में तीन हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी। ट्रायल कोर्ट में चल रहे मुकदमे की संपूर्ण कार्रवाई को रद्द करने के लिए सीमा बेग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। 9 सितंबर 2024 को विधायक के घर में नाबालिग नौकरानी मृत पाई गई थी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर