सपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया:मिर्जापुर में पूर्व जिलाध्यक्ष ने तलवार से काटा केक, बोले-यह दिन प्रेरणादाई

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय पर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर केक को तलवार से काटा गया। यह कार्यक्रम समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की 58वीं पुण्यतिथि मनाने के बाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने तलवार से केक काटा। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का जन्मदिन, दोनों ही दिन समाजवाद के लिए प्रेरणादायी हैं। यादव ने आगे कहा, “बहादुर आदमी का केक तलवार से कटता है। अहीर-गड़ेरी समाज के लोग बहादुर, ईमानदार और निडर होते हैं। वे अन्याय के विरुद्ध हमेशा खड़े रहते हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने हमेशा संगठन को मजबूत करने का काम किया है और उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है। गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में समानता, न्याय और आत्मनिर्भरता का जो संदेश लोहिया जी ने दिया था, वही समाजवादी आंदोलन की आत्मा है। इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया गया कि लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने 2027 विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने के लिए बूथ स्तर तक जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, डॉ. संतोष सिंह, सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामजी मौर्या, रोहित शुक्ला ‘लल्लू’, सौरभ सिंह, भोला यादव, रंजीत यादव, अमरेश सोनकर, रवि सोनकर, सलीम बादशाह और बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VKrufn6