सपा पार्षद बिजली चोरी करते पकड़ा गया:सपा महानगर अध्यक्ष का भाई है आरोपी पार्षद, विभाग ने लगाया लाखों का जुर्माना, मुकदमा दर्ज

बरेली में बिजली चोरी रोकने के लिए चले बड़े अभियान में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सपा महानगर अध्यक्ष के भाई और स्वाले नगर से सपा पार्षद अलीम खान सुल्तानी फर्जी मीटर लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। विभाग की टीम ने मौके पर ही कनेक्शन काट दिया और उनके खिलाफ बिजली चोरी निरोधक थाना बरेली में एफआईआर दर्ज करा दी। सुबह 6 बजे शुरू हुई छापेमारी, 17 टीमों ने की कार्रवाई 08 अक्टूबर को पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के निर्देश पर जिलेभर में मॉस रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान DM अविनाश सिंह और SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर और देहात के संवेदनशील इलाकों – नकटिया, स्वाले नगर, बानखाना, केलाबाग, जगतपुर, शाहदाना, नवादा शेखान और मठ की चौकी सहित कई जगहों पर तड़के 6 बजे से बिजली विभाग की 17 टीमों ने एक साथ छापे मारे। 676 कनेक्शन चेक, 110 लोग पकड़े गए अभियान के दौरान कुल 676 कनेक्शन की जांच की गई। इनमें से 110 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। सभी के कनेक्शन काट दिए गए और करीब 65 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया। विभाग ने सभी मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 और 138बी के तहत मुकदमे दर्ज कराए हैं। पार्षद पर फर्जी मीटर का आरोप स्वाले नगर वार्ड के सपा पार्षद अलीम खान सुल्तानी के घर पर टीम को फर्जी मीटर लगा मिला। जांच के बाद साफ हुआ कि मीटर से बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने तत्काल कनेक्शन सील कर दिया और पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया जा रहा है कि पार्षद सुल्तानी सपा महानगर अध्यक्ष के भाई हैं। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में चला ऑपरेशन अभियान अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) और अधीक्षण अभियंता (नगरीय) की निगरानी में चलाया गया। अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी ने टीमों का नेतृत्व किया। इसमें एसओ स्तर के अधिकारी, 1 इंस्पेक्टर, 7 सब-इंस्पेक्टर, 34 सिपाही और बिजली विभाग के प्रवर्तन दल के कर्मचारी शामिल रहे। आगे भी चलेगा अभियान चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश का कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बरेली को लाइन लॉस मुक्त बनाने के लिए हर चोरी बाहुल्य इलाके में इसी तरह के छापे लगातार चलाए जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IVE6rAN