सपा नेता अरविंद सिंह ने आज़म ख़ान से की मुलाकात:स्वास्थ्य की जानकारी ली, राजनीतिक रणनीति पर हुई चर्चा

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप रविवार को रामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गोप ने आज़म ख़ान के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पार्टी की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी विस्तृत बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा रहा। चर्चा के केंद्र में पार्टी की ज़मीनी मजबूती और संगठनात्मक एकजुटता का मुद्दा प्रमुख रहा।बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को और सक्रिय व प्रभावशाली बनाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। रामपुर में इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक सपा में आंतरिक एकजुटता को मजबूत करने और वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल बढ़ाने का संकेत है। दिल्ली से लौटे आज़म ख़ान पूर्व मंत्री आज़म ख़ान हाल ही में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से उपचार के बाद रामपुर लौटे हैं। बीती रात वे स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने आवास पहुँचे।सुबह उनके समर्थक और शुभचिंतक उनसे मिलने पहुंचे, हालांकि उन्होंने सीमित लोगों से ही भेंट की। इन्हीं में सपा नेता अरविंद सिंह गोप भी शामिल रहे, जिन्होंने न केवल हालचाल लिया बल्कि भविष्य की सियासी रणनीति पर भी चर्चा की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ugq57RO