सपा ने जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई:संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लिया
जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती मनाई। यह कार्यक्रम शनिवार को ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में होटल रिवर व्यू में आयोजित हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने जयप्रकाश नारायण के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के लिए पुनः प्रत्याशी बनाए गए लालबिहारी यादव और आशुतोष सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने उन्हें बुके भेंट किया, जबकि अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जा रहा है। उन्होंने वाराणसी खंड शिक्षक एवं स्नातक चुनाव की सफलता के लिए अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी पीडीए समाज के सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, जो जयप्रकाश नारायण का भी सपना था। उन्होंने बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक संगठन की ज़िम्मेदारी तय कर दी है। जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने जयप्रकाश नारायण के सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने और दोनों प्रत्याशियों को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सभी समाजवादियों से जेपी जयंती पर अन्याय और अत्याचार को समाप्त करने का प्रण लेने का आह्वान किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5VBCzLM
Leave a Reply