सपा कार्यालय पर विश्वकर्मा जयंती मनाई:भाजपा सरकार पर साधा निशाना, बोले- केवल वोट बैंक की राजनीति करती है सरकार

हाथरस में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पदाधिकारियों ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन परिचय, उनकी शिल्पकला और तकनीक के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा जी को शिल्पकारों का प्रतीक और मेहनतकश समाज की शक्ति के रूप में याद किया जाता है। उनकी विचारधारा आज भी समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इस दौरान भाजपा सरकार पर भी जमकर प्रहार किया गया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और समाज के मेहनतकश वर्ग का अपमान करती है। पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा न तो सम्मान दे पाई है और न ही रोजगार, बल्कि हर वर्ग को ठगने और बांटने का काम कर रही है।समाजवादी पार्टी ने कहा कि वह हमेशा से किसानों, मजदूरों, शिल्पकारों और पिछड़े वर्गों के साथ खड़ी रही है। पार्टी उनके सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। वक्ताओं ने आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा की राजनीति को जवाब देगी और समाजवादी विचारधारा को मजबूती से स्थापित करेगी। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद… इस अवसर पर देवेंद्र कुशवाहा, अजय सिकरवार, शैलेन्द्र कुमार सेंगर, ललित चौधरी, रूप किशोर कश्यप, सतेन्द्र यादव, अनुज उपाध्याय, मुजीबुर्रहमान, अजय वर्मा, इमरान, नीरज कंडेरे, भारत सिंह, अभिषेक कश्यप, अशोक गोला, मालिक यादव, विष्णु कुशवाहा, शंकर लाल कुशवाहा, योगेन्द्र भारती और नितेश यादव आदि मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर