सड़क पर कुचला हाथ लेकर तड़पता रहा टीचर, VIDEO:कन्नौज में बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
कन्नौज में एक सरकारी टीचर को डंपर ने टक्कर मार दी। टीचर के हाथ के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर गया। जिससे उनका हाथ कुचल गया। खून से लथपथ हाथ दिखाते हुए सड़क पर टीचर आधे घंटे तक तड़पता रहा लेकिन कोई उनको उठाने नहीं आया। लोग दूर से खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। बाद में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। तब एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार की सुबह छिबरामऊ में जीटी रोड पर सिकंदरपुर कस्बे के पास हुआ है। दो तस्वीरें देखिए दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी नीलेश कुमार यादव छिबरामऊ के प्राथमिक विद्यालय कछिया नंदपुर में शिक्षक हैं। वह सुबह सात बजे अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद नीलेश सड़क पर गिर गए, उनका बायां हाथ डंपर के नीचे आकर कुचल गया।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग घायल टीचर की मदद करने के बजाय मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। घायल टीचर लोगों से अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन मदद तो दूर किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं। करीब 15 मिनट बाद एक राहगीर ने एम्बुलेंस को सूचना दी। उसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल टीचर को छिबरामऊ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में टीचर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हाईवे पर खड़े डंपर को कब्जे में ले लिया है और टीचर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SlwXETn
Leave a Reply