संभल में श्रीराम बारात, देखें 7 तस्वीरें:25 झांकियों और अखाड़ों ने लुभाया, मां काली का अखाड़ा रहा आकर्षण का केंद्र
संभल के बहजोई कस्बे में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीराम बारात में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंगलवार की रात को निकली बारात का शुभारंभ भाजपा के नगर पालिका चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने पूजन के साथ किया। बारात में भगवान श्रीगणेश, माता शेरावाली और भगवान जगन्नाथ रथ की झांकियां शामिल रहीं। खाटू श्याम जी, वीर हनुमान का फूल बंगला और शनि देव महाराज की झांकियों ने लोगों का ध्यान खींचा। भगवान राम दरबार और बाबा महाकाल की पालकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। 7 तस्वीरें देखें… बुलंदशहर से आया मां काली का अखाड़ा, देश के वीर जवानों की विजय गाथा और नाग-नागिन का नृत्य दर्शकों के लिए खास रहा। 30 फीट की ऊंचाई पर बनी मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बारात कस्बा बहजोई के मौहल्ला ऊपरकोट से शुरू होकर नया बाजार, चौक कोतवाली रोड, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार और पुराना डाकखाना रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची। कार्यक्रम रात 1 बजे राम विवाह के साथ संपन्न हुआ। पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार आढ़ती, अमित कुमार वार्ष्णेय, अनुज कुमार, विवेक बादशाह, ओमकार आढ़ती, विकास वार्ष्णेय और अंकित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply