संभल में भाजपा सभासद के घर लगी आग:चोरी के बाद घटना, परिवार बेहोश मिला, लेंटर की ईंटें गिरने से सिपाही घायल

संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित चर्च रोड पर भाजपा सभासद गगन वार्ष्णेय के घर में आग लग गई। यह घटना चोरी के बाद हुई, जिसमें चोरों ने पहले उनके चचेरे भाई के बंद पड़े घर में सेंध लगाई और फिर सभासद के घर में घुसकर चोरी की। आग लगने के बाद परिवार बेहोशी की हालत में मिला। दमकल विभाग एक घंटे देरी से मौके पर पहुंचा। सोमवार सुबह करीब 06:30 बजे लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। सभासद गगन वार्ष्णेय अपनी पत्नी पल्लवी वार्ष्णेय और दो छोटी बेटियों के साथ घर में सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने पहले चचेरे भाई प्रखर वार्ष्णेय के कई साल से बंद पड़े घर को खंगाला। इसके बाद दोनों मकानों के बीच लगे लोहे के जंगली को काटकर वे सभासद के घर में घुसे और वहां भी चोरी की। चोरी के बाद चोरों ने आग लगा दी, जिससे लपटें उठने लगीं। सूचना मिलने पर 50-60 लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद मकान का दरवाजा तोड़ा। तीन सबमर्सिबल पंप और 50 बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान परिवार को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
आग बुझाने के दौरान लेंटर की ईंटें गिरने से एक सिपाही सहित तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पड़ोसी अजय गुप्ता ने बताया कि परिवार को बाहर निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पत्नी और दोनों बेटियों की हालत खराब बताई जा रही है। आग से करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
पड़ोसियों ने अपने समरसेबल और करीब 50-60 बाल्टी से पानी डालकर घर में लग रही भीषण आग पर कंट्रोल करने का प्रयास किया, लेकिन घर के अंदर धुआं और तपन की वजह से लोग घुस नहीं पाएं। बमुश्किल लोग घरों के अंदर घुसे और बेहोशी की हालत में भाजपा सभासद सहित पूरे परिवार को बाहर निकाला।
तत्काल प्रभाव से पत्नी और दो बेटियों को इलाज के लिए संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि घर के अंदर लगी आग और धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।आपको बता दे कि घर में लग रही आपको बुझाते समय सिपाही निर्देश कुमार सहित अन्य दो-तीन लोगों के ऊपर लेटर की क्रांतिकारी जिसकी वजह से सिपाही के सिर में खुली चोट आई है। हालांकि इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह चौकी एवं अनुज तोमर मौके पर पहुंच गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8sUG9Bv