संभल में ट्रक ने बुलेट सवार को कुचला:अलीगढ़ के युवक की मौत, साथी घायल, टक्कर लगते ही सड़क पर गिर गया
संभल के आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एक सड़क हादसे में अलीगढ़ के एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में बुलेट का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे संभल जनपद के गुन्नौर कस्बा क्षेत्र के चौराहे पर हुआ। अलीगढ़ के दो युवक बुलेट पर सवार होकर संभल के जुनावई थाना क्षेत्र स्थित लहरा नगला श्याम जा रहे थे। मृतक की पहचान अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के मोहल्ला ज्योति नगर चंदनिया निवासी सुमित सैनी (22) पुत्र रमेशचंद्र के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम अमित यादव पुत्र राम बहादुर है। बुलंदशहर से बरेली जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने गुन्नौर चौराहे के पास बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर से बुलेट पर पीछे बैठा सुमित सड़क पर गिर गया और ट्रक का पहिया उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुलेट चालक अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को करीब आधे घंटे बाद मिली। थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमित को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि अलीगढ़ के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है और दूसरा घायल है। ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uLrAFzI
Leave a Reply