संभल में कार-बाइक भिड़ंत, पिता की मौके पर मौत:बेटा घायल, तेज टक्कर से हवा में उछलकर पलटी कार, चालक फरार

संभल के अनूपशहर रोड पर एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार सड़क पर पलट गई और उसका चालक मौके से फरार हो गया। यह सड़क हादसा शनिवार दोपहर लगभग 01:30 बजे जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला क्षेत्र के गांव भक्त नगला के पास हुआ। मृतक की पहचान 42 वर्षीय पप्पू पुत्र दुर्जन सिंह, निवासी गांव बसंतपुर डांडा, थाना बबराला के रूप में हुई है। पप्पू अपने बेटे के साथ कस्बा बबराला से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और बाइक सवार पिता-पुत्र को उठाया। हालांकि, तब तक पिता पप्पू की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक पप्पू की पत्नी का नाम नीरा है और उनके दो बेटे सचिन (19), अनिल (14) तथा एक बेटी लक्ष्मी (15) हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के बेटे की ओर से अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/45zdetX