संभल में ईदगाह के पास झाड़ियों में शव मिला:फोर्स के साथ पहुंचे सीओ, डेढ़ घंटे तक परेशान रहे अफसर
संभल जिले में ईदगाह के पास झाड़ियों में एक शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलने पर सीओ और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान कराने के लिए डेढ़ घंटे तक अफसर परेशान रहे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। यह घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे संभल की चंदौसी तहसील के बहजोई कस्बा क्षेत्र में ईदगाह के पास सामने आई। शव मिलने की सूचना पर बहजोई के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर हरीश कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कई संदिग्ध से भी पूछताछ की, लेकिन मूल निवास या उसके परिवार के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने जनपद के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की, लेकिन मृतक से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई है ताकि उसकी पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार, यदि अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मृतक के परिजन सामने नहीं आते हैं, तो शव का अंतिम संस्कार लावारिस मानकर किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wDgA8WZ
Leave a Reply