संभल में इंटर की अध्यापिका पर एसिड हमला:संभल में एसिड अटैक पीड़िता बोली- जैसा दर्द मुझे मिला ऐसा उसे भी मिले
संभल में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे थाना नखासा क्षेत्र के सिंहपुरसानी गांव में एक भयावह घटना हुई, जिसमें बीएल पब्लिक इंटर कालेज में पढ़ाने वाली अध्यापिका भावना पर किसी अज्ञात युवक ने तेजाब फेंक दिया। घटना के समय भावना गांव की ओर जा रही थीं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां ढाई घंटे के बाद बेहतर इलाज के लिए संभल के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर का लगभग 20 से 25 प्रतिशत भाग जल गया है। पीड़िता भावना के अनुसार, घटना के समय सामने से स्कूटी पर एक युवक आ रहा था जिसने चलते हुए उस पर तेजाब फेंक दिया। युवक ने फेस पर रुमाल बांधा हुआ था, और सफेद रंग की स्कूटी तथा हेलमेट पहने हुए था। भावना ने बताया कि आरोपी का नाम निशू है और उससे पहले भी उसे आपत्तिजनक मैसेज आते रहे हैं। भावना ने कहा कि निशू ने कई बार गंदे कमेंट और धमकी भरे संदेश भेजे थे और वह नहीं चाहता था कि उसकी शादी फौजी युवक से हो — यही मोटिव सामने आ रहा है।
भावना ने दैनिक भास्कर को दी गई एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, मैं स्कूल से आ रही थी, सामने से स्कूटी से एक लड़का आया और चलती स्कूटी से मेरे ऊपर एसिड फेंक दिया। उसने मुझे पहले धमकाया भी था कहा था कि अगर तुम शादी करोगी तो तुम्हारी जिम्मेदार तुम खुद होगी। भावना ने बताया कि रिश्ता जून में हुआ था और जो युवक से रिश्ता तय है वह आर्मी में है। घर की जिम्मेदारी पिता के निधन के बाद भावना पर ही है; परिवार में उनकी मां कविता देवी और दो छोटी बहनें हैं। पीड़िता की मां कविता देवी ने घटना के बाद कहा कि निशू इसलिए नाराज़ था क्योंकि जिस युवक के लिए रिश्ता किया गया था, निशू अपनी बहन के लिए वहीं रिश्ता लेकर गया था लेकिन मना कर दिया गया। कविता देवी ने आरोप लगाया कि निशू ने पहले भी बेटी को मैसेज कर के परेशान किया और शादी न कराने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा, “हम पुलिस से चाहते हैं कि उसे ऐसी सज़ा मिले कि वह और कोई भी ऐसा करने की सोच भी न सके। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। फोरेंसिक टीम ने मौके से केमिकल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए हैं। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इलाज के दौरान पीड़िता की सुरक्षा और आगे की कानूनी कार्रवाई को प्राथमिकता पर रखा है। घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों फैला दिए हैं। समाज और पुलिस से पीड़िता परिवार की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई के तहत सलाखों के पीछे भेजा जाए और पीड़िता को सर्वोत्तम चिकित्सा-सुविधा तथा सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply