संतकबीरनगर में संजय निषाद की चेतावनी:कहा- जांच में ढीलाई या पक्षपात दिखा तो धरना-प्रदर्शन कर जवाब मांगूंगा

संतकबीरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिले में घटित दुखद और संवेदनशील घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धर्मराज साहनी के परिवार के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। मंत्री ने कहा कि हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने फ़ोन पर पीड़ित परिजनों से भी बात की और परिवार की शर्तों के अनुरूप कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पूर्व सांसद के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज डॉ. संजय निषाद ने बताया कि कल पूर्व सांसद प्रवीण निषाद के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। निषाद पार्टी पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार और समाज के साथ खड़ी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि जांच पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो। धरना-प्रदर्शन की चेतावनी उन्होंने कहा, “यदि जांच में ढील या पक्षपात दिखा तो मैं सरकारी पद पर रहते हुए भी जवाब मांगने और सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटूँगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो मैं व्यक्तिगत रूप से धरना प्रदर्शन और अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से न्याय की मांग करूंगा।” युवाओं को दी सीख और चेतावनी मंत्री ने युवाओं से कहा कि अपना भविष्य पढ़ाई और सरकारी अधिकारी बनकर बनाना है। संघर्ष को शांतिपूर्ण, संगठित और कानूनी रास्ते से लड़ना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि हमारे सम्मान पर चोट लगी तो निषाद समाज अपनी आवाज़ और तेज़ करेगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर