संतकबीरनगर में पुलिसकर्मियों के बीच ग्राम पंचायत की बैठक:परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने के विवाद पर सदस्यों का बयान दर्ज

संतकबीरनगर के नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गालिमपुर की बैठक सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई। यह बैठक परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने से जुड़े विवाद को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें सदस्यों के बयान दर्ज किए गए। बैठक के दौरान, प्राथमिक विद्यालय परिसर के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। बैठक कक्ष में केवल ब्लॉक कर्मी और ग्राम पंचायत सदस्यों को ही प्रवेश की अनुमति थी। यह विवाद गालिमपुर के राजस्व गांव बनियापुर में रहने वाले चंद्रप्रकाश से संबंधित है, जिनका मकान बगल के गांव भैसही जोत में भी है। उन्होंने हाल ही में भैसही जोत के परिवार रजिस्टर से अपना नाम कटवाकर गालिमपुर में दर्ज कराया था। बाद में, ग्राम पंचायत सचिव ने एक कथित बैठक दिखाकर कार्रवाई रजिस्टर में यह बयान दर्ज कर चंद्रप्रकाश का नाम काट दिया कि वह बनियापुर स्थित मकान में रात्रि निवास नहीं करते हैं। हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित प्रमाण पत्र दिया कि जिस बैठक का उल्लेख किया गया था, वह उस तिथि पर विद्यालय में हुई ही नहीं थी। इस अनियमितता के बाद, एडीओ पंचायत के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों की एक टीम सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पहुंची। तनाव की आशंका को देखते हुए, थानाध्यक्ष रजनीश राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था। बैठक संपन्न होने के बाद, एडीओ पंचायत सतीश कुशवाहा ने बताया कि सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अभिलेखों के परीक्षण के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विश्राम यादव, शिवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, देवेश गोस्वामी, जितेंद्र कुमार, मेघनाथ चौधरी, संदीप शुक्ला, चौकी प्रभारी हरिहरपुर अधिक कुमार सिंह, एसआई शोभनाथ मिश्र, अरविंद यादव, महेंद्र चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bJw4kdG