संतकबीरनगर में धर्मांतरण का आरोप, हंगामा:100 से ज्यादा महिलाओं का सिंदूर धुलवाया जा रहा था, 3 संदिग्धों को पकड़ा

संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के भौरा गांव में एक प्रार्थना सभा की आड़ में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने आरोप लगाया कि एक कमरे में 100 से अधिक महिलाओं को धन का लालच देकर उनका सिंदूर धुलवाया जा रहा था और उन्हें हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि भोली-भाली जनता को ईश्वरीय चमत्कारों और बीमारी ठीक करने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जब महासंघ के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद महिलाओं और अन्य लोगों ने उन पर जूते-चप्पल व डंडों से हमला करने की कोशिश की। सौरभ जायसवाल के अनुसार, धर्म परिवर्तन करवा रही महिला उर्मिला व नीलम ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदिग्धों को पकड़कर थाने ले गई। विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में पुलिस को एक शिकायती पत्र भी दिया है। पत्र में बताया गया है कि उन्हें फोन के माध्यम से धर्मांतरण की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे गांव पहुंचे और देखा कि एक कमरे में लोगों का ‘ब्रेन वॉश’ किया जा रहा था। गांव वालों का कहना है कि यह सभा पिछले छह सालों से यहां आयोजित की जा रही है और इसमें नए-नए लोग आते रहते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध भी किया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कुछ दिन पहले गोरखपुर में भी ब्यूटी पार्लर की आड़ में धर्मांतरण की साजिश का खुलासा हुआ था। उस मामले में धर्मांतरण के आरोप में जेल भेजी गई लक्ष्मी यादव का संबंध मध्य प्रदेश से पाया गया था। पुलिस की छापेमारी में उसके घर से धर्मांतरण से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZFO8WHR