संत रविदास वन बिहार में स्वच्छता, वृक्षारोपण कार्यक्रम:”स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत जागरूकता फैलाई
बस्ती में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को कुवानो नदी स्थित संत रविदास वन बिहार में स्वच्छता जागरूकता और वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, वन विभाग कर्मियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षकों द्वारा छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देने से हुई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने मिलकर वन बिहार परिसर और नदी घाट की सफाई की। इस दौरान स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया गया। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ खो-खो, गंगा दौड़ और भाषण प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ा। मुख्य अतिथि प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग बस्ती डॉ. शिरीन ने अपने संबोधन में कहा कि नदियाँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। उन्होंने सभी से इन्हें स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ए.पी. सिंह और जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल गाँवों को स्वच्छ बनाना ही नहीं, बल्कि नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करना है। उन्होंने सभी से नमामि गंगे परियोजना से जुड़कर अभियान को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प कराया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत गणेशपुर, वन विभाग के कर्मी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग सक्रिय रूप से शामिल हुए। यह कार्यक्रम स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और कचरा मुक्त समाज के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hEtADaS
Leave a Reply