संत प्रेमानंद महाराज की दो दिन से नहीं निकली पदयात्रा:दर्शन करने आये भक्त हुए मायूस, सोशल मीडिया पर पदयात्रा न होने का हो रहा मैसेज वायरल

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज दो दिन से पदयात्रा पर नहीं निकले हैं। शुक्रवार और शनिवार को संत प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा पर न आने से उनके दर्शनों को आये भक्त मायूस हो गए। वहीँ एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि वह अब पदयात्रा नहीं करेंगे। हालांकि इस मैसेज को लेकर उनसे जुड़े किसी शिष्य ने पुष्टि नहीं की है। पदयात्रा के रास्ते पर इंतजार करते रहे भक्त संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने आने वाले भक्त रात से उनके पदयात्रा के रास्ते में आना शुरू हो गए। कोई वहीं पॉलीथिन बिछाकर सो गया तो कोई बैठकर इंतजार करने लगा। संत प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा के दौरान होने वाले दर्शनों की चाहत में हजारों भक्त उस समय मायूस हो गए जब पता चला कि महाराज जी पदयात्रा पर नहीं आएंगे। सेवादार कर रहे उद्घोषणा शुक्रवार की तरह शनिवार को भी जब संत प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा नहीं की तो भक्त निराश हो गए। पदयात्रा न करने की घोषणा उनके सेवादारों द्वारा की जा रही थी। सेवादार आश्रम के बहार जुटी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। आश्रम के बहार जुटी भीड़ को संदेश दिया जा रहा था कि महाराज जी पदयात्रा नहीं करेंगे,दर्शन नहीं देंगे। हालांकि कोई भी सेवादार यह नहीं बता रहे थे कि महाराज जी कब तक दर्शन नहीं देंगे। पदयात्रा बंद होने का मैसेज हो रहा वायरल संत प्रेमानंद महाराज के दो दिन से पदयात्रा नहीं करने के बाद एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पदयात्रा अब बंद हो गयी है। संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के बारे में कहा जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हालांकि इस वायरल हो रहे मैसेज को लेकर उनके केली कुंज आश्रम से पुष्टि करने की कोशिश की तो उनसे जुड़े लोगों ने न फोन उठाए न मैसेज के जवाब दिए। सुबह 4 बजे निकलते थे पदयात्रा पर संत प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों को दर्शन देने के लिए प्रतिदिन सुबह 4 बजे निकलते थे। वह श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से करीब दो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने आश्रम केलि कुंज जाते थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त रास्ते में खड़े रहते थे। लेकिन दो दिन से उनके पदयात्रा पर अचानक न आने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U2zGVNe