श्रीराम महायज्ञ में शामिल हुए एमपी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल:राजेंद्र दास बोले- संत सेवा से ही सब सुख प्राप्त होते हैं और इसी से ठाकुर जी की कृपा भी मिलती
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या स्थित श्रीरामहर्षण मैथिली सख्य पीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट एवं श्रीराम हर्षण चारुशीला मंदिर, जानकी घाट में चल रहा ऐतिहासिक श्रीराम महायज्ञ, रामार्चा पूजन एवं रामनाम जप अनुष्ठान भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो रहा है। सुबह के सत्र में यज्ञ में आहुति और रामार्चा का पूजन किया जा रहा है, जबकि शाम के सत्र में मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज की कथा श्रवण से संत-महंत और भक्तजन भावविभोर हो रहे हैं। यह अनुष्ठान श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य महाराज के सान्निध्य में 14 अक्टूबर तक चलेगा। मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल श्री राम महायज्ञ में पहुंचे व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी राजेंद्र दास महाराज और जगतगुरु वल्लभाचार्य जी महाराज का पूजन अर्चन किए।
शुक्रवार की कथा में स्वामी राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि यदि कोई संत के दर्शन या उन्हें घर बुलाना चाहता है तो पहले देव लक्षणा गाय की सेवा अवश्य करे। उन्होंने कहा कि संत सेवा से ही सब सुख प्राप्त होते हैं और संत कृपा से ठाकुर जी की कृपा भी मिलती है। महाराज ने वृंदावन के महात्माओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां आज भी सैकड़ों वर्ष के संत निरंतर सेवा में रत हैं।कार्यक्रम में रंग महल पीठाधीश रामशरण दास महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत गौरी शंकर दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत राम लखन दास सहित सैकड़ों संत-महंत और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/t0Ip94L
Leave a Reply