श्री रामबारात के स्वागत को तैयार मिथिला नगरी:लाईटिंग से जगमगाया महल, निकाली गई माता सीता की डोला यात्रा

आगरा के कमला नगर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन ‘जनकपुरी महोत्सव’ पूरे भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजावटी छतरियां, सुंदर झांकियां और झूले लगे हुए हैं, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। तो वहीं कमला नगर क्षेत्र में आज शाम माता सीता की डोला यात्रा निकाली गई। इस बार महोत्सव में जोधपुर के एक भव्य महल की तर्ज पर ‘जनक महल’ बनाया गया है। यह महल श्रीराम और माता सीता के स्वागत के लिए तैयार किया गया है। आज कुछ ही देर में भगवान श्रीराम की बारात नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। यह बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए सुंदर झांकियों के बीच गुजरेगी। कल दिन में बारात विश्राम करेगी और रात को जनक महल पहुंचेगी। जहां श्रीराम माता सीता के साथ अपने भाइयों सहित विराजमान होंगे। इस आयोजन के लिए 45 गेट बनाए गए हैं। मार्गों को सजाया गया है और 12 ज्योतिर्लिंगों की झांकियां भी लगाई गई हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। महोत्सव स्थल शिवम पार्क में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहाँ भव्य मंच भी सजाया गया है, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। आगरा में सीता जी का डोला बना आकर्षण का केंद्र जनकपुरी महोत्सव में सीता जी का मंगल डोला और गौरी पूजन की शोभायात्रा निकाली गई, जो कावेरी मंदिर से शुरू होकर जनक पार्क तक पहुँची। शोभायात्रा में राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल और रानी सुनैना के रूप में अंजू अग्रवाल शामिल हुए। आयोजन में मुरली मनोहर, काली माँ और धनुर्धारी राम की झांकियों के साथ भजनों और बैंड की प्रस्तुतियाँ रहीं। मार्ग में दीप सजाए गए, पुष्पवर्षा और आरती के साथ श्रद्धालुओं ने डोले का स्वागत किया। आयोजन में समिति के पदाधिकारी, स्थानीय नेता और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जनकपुरी महोत्सव में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा आगरा के कमला नगर स्थित मिथिला नगरी में जनकपुरी महोत्सव के शुभ अवसर पर स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में जनक मंच के पास स्वयं सांसद और जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर सफाई कर राम भक्तों के स्वागत की तैयारी को स्वच्छता से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विश्व का नंबर एक देश बनाना है, और इसके लिए हर नागरिक को स्वच्छता को अपनाना होगा। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों का सम्मान भी किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के स्वदेशी और स्वच्छ भारत के संदेश को दोहराया और बताया कि कैसे उनकी प्रेरणा से देश और दुनिया योग व स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रही है। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। 18 से 20 तक जनकमहल में सांस्कृतिक होंगे कार्यक्रम जनकपुरी महोत्सव में हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास है। धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि की झलक भी इस आयोजन में देखने को मिल रही है। शहर के लोग भारी संख्या में इस आयोजन में शामिल होंगे। तीन दिन तक यह मुख्य कार्यक्रम चलेगा। 18 से 20 तक जनकमहल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जहां मंच पर श्री राम माता सीता और चारों भ्राताओं संग विराजमान रहेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर