श्रावस्ती में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव:नवजात बच्चियों के साथ केक काटा, महिलाओं को वितरित किए बेबी किट

श्रावस्ती में मिशन शक्ति अभियान 5.0 और सेवा पखवाड़ा के तहत नवरात्रि के दूसरे दिन एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज की अगुवाई में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने नवजात बच्चियों के साथ केक काटा और लाभार्थी महिलाओं को बेबी किट भेंट किए। उन्होंने बच्चियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही सभी नवजात बालिकाओं के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सिंह ने बच्चियों के स्वास्थ्य और साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। स्टाफ नर्स सपना सिंह ने भी बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। महिला सशक्तिकरण हब की जिला मिशन कॉर्डिनेटर सरिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट संजय कुमार वर्मा और कुसुम श्रीवास्तव ने पैम्फलेट और स्टीकर वितरित कर विभागीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर