श्रावस्ती में गांव में हुई चोरी:परिवार बोला- सारे गहने ले गए; 2 महीने बाद बेटी की होनी थी शादी
श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मकुनी गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। परिवार के मुताबिक बीती रात बिजली गुल होने के दौरान तीन चोर घर में घुस गए। घर की बेटी जो अंदर सो रही थी, उसने चोरों का विरोध किया। चोरों ने युवती के साथ मारपीट की और उसका मुंह दबा दिया। दरअसल मुस्तकीम पुत्र साहिबान के घर में रखे बक्से से चार बेटियों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार की महिलाएं छत पर सो रही थीं। बेटा बरामदे में सो रहा था। घर की पीड़िता ने बताया कि तीन लोग घर में घुसे थे। जिनमें से एक बक्सा उतार रहा था, दूसरा बेटी का मुंह दबाए था और तीसरा पैर पकड़े हुए था। बाहर भी कुछ लोगों के होने की आशंका थी। धमकी भरा नोटिस मिला था पीड़िता को मारपीट में चोटें आई हैं। जिसके लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की दो महीने बाद शादी होनी थी, जिसके लिए रखे गए सारे गहने चोर ले गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ दिन पहले इसी गांव समेत कुछ अन्य गांवों में डकैती को लेकर एक धमकी भरा नोटिस दूसरे गांव में चस्पा मिला था। जिसमें 23 तारीख को अन्य गांव के साथ मकुनी में भी चोरी करने का नाम लिखा गया था। उसी तारीख में ही चोरी हो जाने से अब गांव में दहशत का माहौल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply