श्रावस्ती में कोबरा ने महिला को डंसा, मौत:दो महीने बाद होना था गौना, तीन साल पहले हुई थी शादी
श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र स्थित रमवापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवती की कोबरा के डसने से मौत हो गई। 18 वर्षीय मीना यादव सुबह घर के पीछे कंडा निकालने गई थी, तभी यह घटना हुई। सुबह करीब 5 बजे मीना को कोबरा ने डस लिया। परिजन उसे तत्काल गांव में झाड़-फूंक कराने ले गए, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाद में कंडे के ढेर से सांप को निकालकर मार डाला। बताया गया कि मीना की शादी तीन साल पहले ग़ज़ोबरी गांव में हुई थी। उसका गौना अभी नहीं हुआ था और दिसंबर महीने में गौना होना तय था। इस आकस्मिक घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1bopQMX
Leave a Reply