श्रावस्ती में अज्ञात युुवक का पेड़ से लटका मिला शव:राप्ती नदी किनारे हुआ हादसा, पुलिस कर रही जांच
श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अंधरपूरवा गांव में राप्ती नदी के कछार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतरवाया। जांच में पता चला कि मृतक की लाश उसी के शर्ट से पेड़ में लटकी हुई थी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजी गई हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply