शीतला माता मंदिर सरोवर में मिलीं हजारों मरी मछलियां:बदबू से लोग परेशान, मंदिर प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
हरदोई के संडीला क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर परिसर के सरोवर में बुधवार को हजारों मरी मछलियां तैरती मिलीं। सरोवर से उठ रही तेज बदबू के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो गया है। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने इस स्थिति के लिए मंदिर प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि मंदिर को हर वर्ष भारी चंदा मिलता है, लेकिन सरोवर की सफाई और सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर से जुड़े जोगिंदर गुप्ता खुद को मालिक बताते हैं और मंदिर की आय का उपयोग निजी हितों में करते हैं। 3 तस्वीरें देखें… मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने भी स्वीकार किया है कि सरोवर की देखभाल में लापरवाही बरती गई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वर्षों से सरोवर की सफाई और रखरखाव के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कराने और मंदिर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था के इस महत्वपूर्ण स्थल की व्यवस्था को दुरुस्त करना आवश्यक है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के दर्शन और पूजा कर सकें। मछलियों की मौत से सरोवर का जल भी प्रदूषित हो गया है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HXz826m
Leave a Reply