शिक्षकों को मतदाता बनाने की पहल:लोकतंत्र सशक्त करने का आह्वान, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

जौनपुर के मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना और शिक्षकों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान, पूर्व एमएलसी शिक्षक संघ के डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं से मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरवाए। उन्होंने मतदान के महत्व पर जोर दिया। डॉ. मिश्र ने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा, “यदि शिक्षक वर्ग लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग में अग्रणी रहेगा, तो समाज में जागरूकता की एक नई मिसाल कायम होगी।” इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, जिला उपाध्यक्ष सरफुद्दीन, प्रदीप कुमार सिंह, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाहिद, रूखसाद, दिलशाद अहमद और तौफीक अहमद सहित कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर मतदान दिवस तक सक्रिय रहेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EVFWlNS