शिकार की तलाश में भटक रहा तेंदुआ पिंजरे में फंसा:नगीना में ग्रामीणों ने खेत में देखा, वन विभाग की टीम साथ ले गई
बिजनौर के नगीना इलाके में शनिवार को एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। यह घटना बेगमपुर चायमल उर्फ धीमारेडी गांव के एक खेत पर हुई। ग्रामीणों ने सुबह गुलदार को पिंजरे में फंसा देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम गुलदार को अपने साथ ले गई। गुलदार शिकार की तलाश में भटक रहा था, तभी वह खेत में लगाए गए पिंजरे में फंस गया। इस घटना से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ था। गुलदार के डर से लोग खेतों पर जाने से भी कतरा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत के बाद ही वन विभाग ने यह पिंजरा लगाया था। पिंजरे में गुलदार के कैद होने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल कम हुआ है। उल्लेखनीय है कि बिजनौर जनपद में गुलदार के हमलों से अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वन विभाग की टीम ने पिंजरे को अपने कब्जे में लेकर गुलदार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N9XbAGl
Leave a Reply