शाहाबाद में ज्वेलरी शॉप में ताले तोड़कर लूट:बदमाशों ने चौकीदार को पीटा, लाखों के आभूषण लूटे

हरदोई के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह घटना शाहाबाद कस्बे के आगमपुर तिराहा स्थित स्नेहल ज्वेलर्स की है, जहां देर रात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर लगभग 300 से 400 ग्राम चांदी सहित अन्य कीमती आभूषण लूट लिए। लुटेरों ने दुकान के बाहर रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग चौकीदार को भी बेरहमी से पीटा। जानकारी के अनुसार, चौकीदार ने संदिग्ध आवाजें सुनकर विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पकड़कर बांध दिया और जमकर पिटाई की। गंभीर रूप से घायल चौकीदार को सुबह स्थानीय लोगों ने देखा और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुकान मालिक के मुताबिक, इलाके में एक व्यक्ति की मौत के कारण पूरी मार्केट बंद थी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ शाहाबाद ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शक के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट या डकैती का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस वारदात से क्षेत्र में व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZfiNEHA