शाहजहांपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन:वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सांसद अरुण सागर ने दिखाई हरी झंडी, बोले-फिट इंडिया तो हिट इंडिया
शाहजहांपुर के ओसीएफ स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सांसद अरुण सागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान को 11 हजार रुपए और तृतीय स्थान को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अगर हम फिट रहेंगे तभी हिट रहेंगे। स्वास्थ की चिंता करना और स्वस्थ रहना ये हमारी पहली आवश्यकता है। शास्त्रो में भी निरोगी काया का मंत्र हमको दिया है। सुबह इस कार्यक्रम को रखा गया है। ताकि लोग सुबह में पांच बजे उठकर अपनी दिनचर्या भी पूरी करेंगे। साथ ही साथ आयाम भी करें। अगर हो सके तो मार्निग वाक भी करें। इससे पहले पूरे प्रदेश देश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की पहली आवश्यकता है। सांसद अरूण सागर ने प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम में भाजपा नेता और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद अरुण सागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और उनके मार्गदर्शन की कामना की।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply