शाहजहांपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:शरीर दो हिस्सों में बंटा, दोनो पैर कटकर अलग, पैन कार्ड से पहचान की कोशिश
शाहजहांपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के बंथारा रेलवे ट्रैक के पास बीती रात हुई। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची।युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जो दो हिस्सों में बंट गया था और उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए थे। स्टेशन मास्टर पावन केबिन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को ट्रैक से हटाकर यातायात बहाल कराया। मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। पुलिस को युवक के कपड़ों से एक पैन कार्ड मिला, जिस पर ‘लक्ष्मी कांत पुत्र विजय प्रकाश’ लिखा है। हालांकि, पैन कार्ड से मृतक के पते की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए तस्वीरें लोगों के साथ साझा की हैं और मदद की अपील की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/791woDX
Leave a Reply