शाहजहांपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर:एक की मौत, टक्कर के बाद बेकाबू ट्रक दुकान में घुसा

शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू होकर एक दुकान में घुस गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रक के चालक, क्लीनर समेत कुल छह लोग घायल हो गए। यह घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार के पास बीती रात हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू होकर लगभग पचास मीटर दूर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम इलाज के दौरान सोमवार सुबह 25 वर्षीय शिवम पाठक की मौत हो गई। शिवम पाठक खुदागंज थाना क्षेत्र का निवासी था और हादसे के वक्त बाइक चला रहा था। शिवम की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। खुदागंज थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xqnZilJ