शारदा रोड पर इंग्लिश स्पीकिंग टीचर को गोली मारी:इंस्टीट्यूट से बाहर निकलते वक्त किसी ने कमर में मारी गोली, केएमसी अस्पताल में भर्ती
मेरठ में शुक्रवार रात इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाने वाले एक टीचर को किसी ने गोली मार दी। टीचर ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया और शोर मचा दिया। लोगों को आता देख हमलावर भाग निकला। लहूलुहान स्थिति में टीचर खुद ही स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। देर रात टीचर का ऑपरेशन किया गया। अब एक नजर पूरी वारदात पर
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर निवासी अमित त्यागी शारदा रोड स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट में पढ़ाते हैं। हर रोज की तरह शुक्रवार को भी वह इंस्टीट्यूट गए थे। रात में इंस्टीट्यूट में पढ़ाने के बाद जैसे ही वह नीचे उतरे किसी ने उन्हें गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह घायल हो गए। किसी तरह भागकर खुद को बचाया और शोर मचा दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकला। लहूलुहान स्थिति में ही अमित त्यागी अपने एक साथी को स्कूटी पर लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। अमित हमलावर को नहीं पहचानते हैं। गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस
इंस्टीट्यूट के टीचर को गोली लगने की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अमित अस्पताल जा चुके थे। पुलिस ने इंस्टीट्यूट के आस पास पूछताछ की और फिर केएमसी अस्पताल आ गई, जहां अमित से पूरी घटना की जानकारी ली। अमित ने बताई पुलिस को पूरी वारदात
केएमसी में भर्ती अमित ने बताया कि जब वह नीचे उतरे और दरवाजा खोलने लगे तो काफी अंधेरा था। अचानक उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे उन्हें करंट लगा हो। वह थोड़े पीछे हट गए। तभी एहसास हुआ कि पीछे की तरफ अंधेरे में कोई खड़ा है। इससे पहले कि वह उसे देख पाते, उस शख्स ने उन पर गोली चला दी। वह ऊपर की तरफ भागे और शोर मचा दिया। गोली मारने वाले ने ऊपर तक उनका पीछा किया। लेकिन जब इंस्टीट्यूट के अन्य लोग एकत्र हुए तो वह भाग निकला। गोली लगने के बाद भी भागे
अमित ने कमर को हाथ से छूकर देखा तो पूरा हाथ खून से सन गया। वह समझ गए कि उन्हें कमर में गोली लगी है। वह पैदल ही पास ही कामना नर्सिंग होम में आ गए। वहां जाकर पता चला कि डाक्टर केएमसी अस्पताल गए हैं। उनके दोस्त निमेष गाड़ी लाने की बात कहने लगे लेकिन अमित ने उन्हें मना किया और अपनी स्कूटी खुद राइड कर सीधे दोस्त के साथ केएमसी आ गए और भर्ती हो गए। मामले की छानबीन कर रही पुलिस
एसएचओ ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी ने बताया कि पुलिस ने घायल अमित से बात की है। पूरी घटना की पुष्टि की जा रही है। जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त अंधेरा बताया जा रहा है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। शनिवार सुबह उनकी मदद से छानबीन शुरु की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6rksSeH
Leave a Reply