शामली में पुलिस त्योहारों पर अलर्ट:शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनाती

शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र में आगामी दशहरा और दीपावली त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य शरारती तत्वों के मंसूबों को नाकाम करना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। सीओ कैराना श्याम सिंह ने पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना अध्यक्ष और अन्य उच्च अधिकारी भी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर रहे हैं। वे नागरिकों से भयमुक्त होकर त्योहार मनाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में, सीओ श्याम सिंह ने कैराना थाने में पुलिसकर्मियों की एक बैठक की। उन्होंने दशहरा और दीपावली के त्योहारों को लेकर पुलिसकर्मियों को सख्त रहने के निर्देश दिए। त्योहारी सीजन को देखते हुए सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं और इसके लिए विशेष पुलिस टीमें भी गठित की गई हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mIWvK6g