शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती:आजाद समाज सेवा समिति ने प्रभात फेरी निकाली, गोष्ठी आयोजित की

सुल्तानपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई और सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क में एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में हमेशा रचनात्मक कार्य करती रहती है। समिति अध्यक्ष अशोक सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जाति, धर्म और संप्रदाय में बंटता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने जोर दिया कि हिंदुस्तान अनेक भाषाओं, जातियों और धर्मों का मिला-जुला लोकतांत्रिक देश है, जिसकी खूबसूरती को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। गोष्ठी को विजय यादव, बब्लू सिंह प्रधान, गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू, डॉ. आशीष द्विवेदी, मकसूद अंसारी और सरदार जीपी सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मयंक पांडे, डीबी सिंह, राजेंद्र पटवा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सत्यम शुक्ला, बब्बन गाजी, मोहम्मद अहमद, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह, सत्यम सिंह, आलोक अग्रवाल, ओमप्रकाश गौड़, शैलेंद्र रावत, अरविंद यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, जितेंद्र तिवारी, घनश्याम जायसी, वैभव श्रीवास्तव, परमात्मा अवस्थी, सुरेश सोनी, लोकेश प्रताप सिंह, विनोद पांडेय, आशीष मिश्रा महाकाल, प्रवक्ता सर्वेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष गुप्ता, मोइद अहमद और अजय कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jDvBWpk