शराब ठेके पर नशे में धुत युवकों का हंगामा:उन्नाव में मारपीट का वीडियो आया सामने, कार्रवाई न होने से भड़के लोग

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक देशी शराब की दुकान एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार देर रात ठेके के बाहर नशे में धुत युवकों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद इलाके में रोष और दहशत दोनों है, क्योंकि ऐसी घटनाएं यहां अक्सर होती रहती हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ठेके के बाहर कई युवक आपस में लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नशे में धुत युवक अभद्रता करते और गाली-गलौज करते रहते हैं। यह घटना पश्चिमी चौकी क्षेत्र में हुई बताई जा रही है। शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हर शाम यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और देर रात तक हंगामा चलता रहता है। आसपास के दुकानदार और राहगीर इस माहौल से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो पुलिस ने और न ही आबकारी विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई की है। ठेकेदारों के दबंग रवैये से सहमे लोग नगरवासियों का आरोप है कि ठेके के संचालक और उनसे जुड़े लोग दबंग किस्म के हैं। कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। शाम के समय यहां से गुजरना महिलाओं और बच्चों के लिए मुश्किल हो गया है। आबादी के बीच ठेका, बढ़ा सुरक्षा संकट लोगों का कहना है कि यह देशी शराब का ठेका घनी आबादी के बीच स्थित है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा और शांति भंग हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि या तो इस ठेके को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए या यहां सख्त निगरानी और गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस बोली—वीडियो की जांच जारी गंगाघाट पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। संबंधित ठेके के लाइसेंस धारक से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Hnh9koO