व्यापारी से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:कौशांबी में हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

कौशांबी में एक व्यापारी से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा, हथियार और बाइक बरामद की है। यह घटना 18 सितंबर की रात चरवा थाना क्षेत्र में हुई थी। शुभ लाभ पॉलीमर इंडस्ट्री तेरामिल के व्यापारी राजेंद्र कुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे। तेरामिल से सैयद सरावां जाने वाले रास्ते पर तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और 50 हजार रुपए लूट लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर चरवा थाना पुलिस ने 19 सितंबर को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसपी कौशांबी के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए थाना और जिला स्तर पर टीमें गठित की गई थीं। सोमवार देर रात सैयद सरावां रेलवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने वापस मुड़कर भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। गोली लगने वाले आरोपी की पहचान प्रयागराज के थरवई निवासी नितिन प्रसाद के रूप में हुई है। दूसरे पकड़े गए आरोपी का नाम प्रयागराज के सराय ममरेज निवासी रणविजय यादव है। पुलिस ने इनके पास से एक स्प्लेंडर प्लस बाइक, लूटे गए 6500 रुपए, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aS3gvBN