‘वोट-चोरी’ मामले में राहुल गांधी ने मेरा नंबर गलत दिखाया:प्रयागराज में अंजनी बोले- FIR करेंगे, मुझे लोग फोन करके धोखेबाज कह रहे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोट चोरी का आरोप लगाया। कुछ मोबाइल नंबर शेयर करके दावा किया कि इन लोगों ने अपना वोट हटवाने के लिए आवेदन दिया है। इस लिस्ट में शामिल एक महाराष्ट्र के नंबर पर अब विवाद हो रहा है। क्योंकि ये मोबाइल नंबर प्रयागराज के रहने वाले अंजनी मिश्रा का है। अंजनी ने अब राहुल गांधी पर गलत तरीके से उनका नंबर दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट को फर्जी बताया है। 15 साल से नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं, महाराष्ट्र सिर्फ 1 बार घूमने गया
वह प्रयागराज में यमुनानगर जोन के मेजा में रहते हैं। इस मामले में दैनिक भास्कर ने अंजनी से संपर्क किया। उनसे पूछा- आपका नंबर राहुल गांधी ने अपनी रिपोर्ट में कैसे दिखाया? अंजनी कहते हैं- मैं पिछले 15 साल से इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहा हूं। कई साल पहले महाराष्ट्र घूमने गया था, फिर कभी वहां जाना नहीं हुआ। इसके बावजूद मेरा मोबाइल नंबर उन्होंने फर्जी वोटर के तौर पर दिखाया। मैं इस मामले में FIR करवाऊंगा। इस तरह से नंबर फ्लैश होने के बाद क्या आपको कोई दिक्कत भी हो रही है? उन्होंने कहा- मैं बहुत परेशान हूं। मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगे हैं। मेरा नाम बिना मेरी जानकारी गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। मैं जहां से संबंध नहीं रखता, वहां मेरा नाम फर्जी वोटर के रूप में दिखाया गया। अंजनी ने बताया कि अब मेरे पास कई कॉल आ रही हैं। कोई मुझे धोखेबाज बता रहा है, तो कोई धमका है। मैं ऐसे फोन करने वालों से परेशान हो गया हूं। क्या आपने कहीं पर शिकायत की है? वह कहते हैं- पुलिस के पोर्टल पर मैंने लिखित शिकायत IGRS पोर्टल पर कर चुका हूं। मैं सेल्स डिपार्टमेंट में काम करता हूं। मेरा वोटर ID प्रयागराज का है। राहुल गांधी ने मेरा मोबाइल नंबर उन लोगों की लिस्ट में शामिल कर दिखाया, जिन्होंने अपना वोट हटवाने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन मैंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया। अंजनी ने हैरानी जताई कि राहुल ने उनका फोन नंबर सार्वजनिक क्यों किया? राहुल ने कहा- चुनाव आयुक्त उन्हें बचा रहे, जिन्होंने वोट चोरी किया
राहुल गांधी ने गुरुवार 18 सितंबर को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चारी के सबूत दिखाने का दावा किया। उनका कहना था कि सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्ष के वोटरों को टारगेट कर हटाया जा रहा है। राहुल ने कहा- यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है। इस देश के युवाओं को यह दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। वे उन्हें बचा रहे हैं, जिन्होंने वोट चोरी किया है। हालांकि चुनाव आयोग ने भी इन तमाम आरोपों से इनकार किया है। अब राहुल गांधी के आरोप जानिए
… प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ, ये जानिए
राहुल बोले- चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चुनाव आयोग का नाम लिए बिना कहा- 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन ‘वोट चोरी’ और ‘वोट हटाने’ के मामले पर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।’ राहुल ने X पर वीडियो क्लिप शेयर की। कैप्शन में लिखा- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ- ऐसे भी हुई वोट चोरी! पढ़िए पूरी खबर…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply