वैश्य एकता परिषद औरैया में बड़ा बदलाव:औरैया में जिला और नगर इकाइयां भंग, नई कमेटी का गठन
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, औरैया की महत्वपूर्ण बैठक श्री गोपाल वाटिका आश्रम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने की। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। बैठक में वैश्य समाज की राजनैतिक भागीदारी और भविष्य की गतिविधियों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने औरैया जनपद की सभी जिला-नगर इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। नई जिला कमेटी में आनन्द नाथ गुप्ता को जिला प्रभारी, विपिन पोरवाल को जिला अध्यक्ष और नरेश चंद्र शिवहरे को जिला महामंत्री बनाया गया। नगर कमेटी में देवमुनि पोरवाल को नगर अध्यक्ष और अमित गहोई को नगर महामंत्री नियुक्त किया गया। 8-9 नवंबर को हरिद्वार के कनखल में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने निःशुल्क बस की सुविधा देने की घोषणा की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय एमएल पुरवार पोरवाल महासभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पुरवार और परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन पोरवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने किया। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री विनय पुरवार, विचित्र पहल संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply