वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिले SDM:व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बोले- किसी तरह की नहीं होनी चाहिए परेशानी

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद स्थित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। यह आश्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम की व्यवस्थाओं, बुजुर्गों की देखरेख और स्वास्थ्य सेवाओं का गहनता से जायजा लिया। एडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बुजुर्गों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम ने चिकित्सकों और आयुर्वेदिक डॉक्टर को निर्देश दिए कि वृद्धजनों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और उन्हें समय पर दवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने पोषणयुक्त आहार और समय पर चिकित्सा सुविधा की अनिवार्यता पर भी जोर दिया। पहले 2 तस्वीरें देखिए… आश्रम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर एडीएम ने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम का प्रत्येक कोना स्वच्छ दिखना चाहिए, ताकि बुजुर्गों को रहने में कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही, जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को बिस्तर, स्वच्छ पानी, बिजली और स्वच्छ शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं लगातार मिलती रहें। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं और उनकी सेवा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि आश्रम की व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से बेहतर किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JqMUw3O