विश्व पर्यटन दिवस पर सुभाष पार्क…क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय का लोकार्पण:मंत्री जयवीर बोले-कानपुर मामले में हिंसक माहौल बनाया गया,कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

आगरा में शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह का दौरा रहा। इस दौरान क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क में पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत सुभाष पार्क में हुए लैण्डस्केप, डिजाईनिंग, तथा सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर परियोजनाओं का अनावरण किया। इस दौरान विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक जीएस धर्मेश, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक विजय शिवहरे, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार और सीडीओ प्रतिभा सिंह मौजूद रही। प्रभारी मंत्री ने कहा- कोरोना काल के बाद जिस तरह से लोगों की जीवन शैली में बदलाव आया, आज सभी स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक हुए हैं। तथा वह प्रकृति के साथ जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए यह सुभाष पार्क निश्चित रूप से वरदान साबित होगा।आगरा एक एतिहासिक नगरी है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगरा में इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्रपति शिवाजी म्यूजियम, विभिन्न पर्यटन व ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कर पर्यटन विकास के कार्य किए गए हैं। पर्यटन और संस्कृति की बात करें तो बटेश्वर के घाटों व मन्दिरों का करोड़ों रूपए से विकास आगरा के चारों कोनों पर स्थित शिव मन्दिरों के विकास का कार्य किया जा रहा है
कानपुर और बरेली मामले में मंत्री का बयान पर्यटन मंत्री ने कहा- कानपुर जुलूस मामले में अफवाह फैलाकर हिंसक माहौल बनाया गया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही मुकदमा दर्ज हुआ है। बरेली में आई लव मोहम्मद के मुद्दे पर बवाल को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश हो रही है। सरकार कानून हाथ में लेने वालों को बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ev8cjhV