विन्ध्याचल नवरात्र मेले की तैयारी शुरू:घाटों की सफाई, बिजली व्यवस्था का होगा विशेष प्रबंध, 20 सितंबर तक पूरी होगी तैयारी

मां विन्ध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र मेला शुरू होगा। मेले की तैयारियों का जायजा लेने मंडलायुक्त विन्ध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को स्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने पुरानी वीआईपी मार्ग से विन्ध्यवासिनी मंदिर, पक्काघाट और दीवानघाट का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सभी तैयारियां 20 सितंबर की शाम तक पूरी करने के निर्देश दिए। घाटों पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की जगह, शौचालय, रोशनी और पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा। बाढ़ के कारण पक्काघाट और दीवानघाट पर जमी मिट्टी को साफ करने के आदेश दिए गए। यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है। मंडलायुक्त ने नगर मजिस्ट्रेट को मेला क्षेत्र की बिजली व्यवस्था की जांच कराने और सुरक्षा प्रमाणपत्र लेने को कहा। गेट नंबर 3 के सामने टूटी रेलिंग और क्षतिग्रस्त फूलदानों की मरम्मत भी तुरंत कराई जाएगी। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गोपाल लाल और जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर