विधायक पल्लवी पटेल गोंडा में धरने पर बैठीं:मंगल देव हत्याकांड में हाईवे जाम किया; सरकारी नौकरी, एक करोड़ मुआवजा मांगा

सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को गोंडा पहुंचीं। यहां उन्होंने 7 दिन पहले हुई 15 साल के मंगल देव वर्मा की हत्या के मामले को लेकर उसके घरवालों से मुलाकात की। पल्लवी करीब डेढ़ घंटे तक मंगल के घर पर रहीं, लेकिन इस दौरान कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके बाद पल्लवी ने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गोंडा-बलरामपुर हाईवे जाम कर दिया। धरना देते हुए बीच सड़क पर बैठ गईं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंगल देव के हत्यारों को फांसी, बुलडोजर कार्रवाई, परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग उठाई। करीब डेढ़ घंटे के बाद एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक पल्लवी पटेल को धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन वे नहीं मानीं। अब तक धरना जारी है। पूरा मामला पढ़िए… सिराथू विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को दोपहर 12 बजे गोंडा पहुंचीं। यहां से वे सीधे भवानीपुर खुर्द के बंधु पुरवा गांव पहुंचीं। यहां मंगल देव के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें सांत्वना और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर पल्लवी भड़क गईं। करीब डेढ़ बजे वे कार्यकर्ताओं के साथ गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर धरने पर बैठ गईं। पल्लवी पटेल ने कहा- यहां 15 साल के नाबालिग मंगल देव वर्मा की 7 दिन पहले दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से पुलिस ने अब तक सिर्फ चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। लेकिन, अन्य आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार की सुध लेने और सुरक्षा को लेकर कोई अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा। डीएम-एसडीएम तो दूर, कानूनगो और तहसीलदार तक नहीं आए। मैंने भी 24 घंटे पहले ही डीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया था कि मैं परिजनों से मिलने के लिए जा रही हूं। आप लोग भी आएं और जांच में क्या डेवलपमेंट हैं, उसकी जानकारी मेरे सामने परिजनों को दें। आज मैं 12 बजे आई हूं, लेकिन अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। जब मैं पूछती हूं तो बोलते हैं कि कभी एसओ छुट्‌टी पर हैं, कभी सीओ राउंड पर हैं। बोले रहे हैं कि मेरे आने की सूचना नहीं थी। जबकि, मेरे जिलाध्यक्ष ने लिखित सूचना दी थी। डीएम-एडीएम को फोन करो, तो दो-दो घंटे तक फोन नहीं उठ रहा। ये अधिकारी यहां किस चीज के लिए बैठे हैं, अगर पीड़ितों को न्याय ही न मिले। आप नौकरशाह हो सकते हैं, पर जनता के ही नौकर हैं। अब इन अधिकारियों को बुलाने के लिए धरना-प्रदर्शन न करें, तो आखिर क्या करें? डेढ़ घंटे से हाईवे जाम
इस धरना प्रदर्शन के कारण रोड के एक तरह पूरा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। पिछले डेढ़ घंटे से ट्रैफिक ठप है। एसडीएम सदर अशोक गुप्ता, सीओ सदर विनय कुमार सिंह और इटियाथोक थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय पहुंचे हैं। धरना समाप्त करने की अपील कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है- जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, धरना जारी रहेगा। जानिए मंगल देव हत्याकांड के बारे में… 15 साल के मंगल देव वर्मा की 4 अक्टूबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता रामशंकर वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा मंगल संजय यादव के होटल पर काम करता था। वहीं, खरगूपुर थाना क्षेत्र के महादेवा कला गांव का रहने वाला संदीप मिश्रा गांधी चबूतरा पर यूरिया पंप चलाता है। वह कई बार मंगल को अपनी दुकान पर काम करने के लिए बुलाता था। लेकिन मंगल ने उसके यहां काम करने से मना कर दिया था। इससे संदीप मिश्रा नाराज चल रहा था। पिता के मुताबिक, संदीप ने मंगल को बुलाकर गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ————————– ये खबर भी पढ़िए… अखिलेश का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड, 80 लाख फॉलोअर्स थे; MLA अतुल प्रधान बोले- सरकार जनता के दिलों से दूर कैसे करेगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज से करीब 80 लाख लोग जुड़े थे। अब ये तकनीकी खामी है या कोई और मामला है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3maS5Bg