विधायक ठाकुर रामवीर बोले-भाईचारे से समाज को आगे बढ़ाएं:मुरादाबाद में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों की मदद की अपील की

मुरादाबाद। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मूंढापांडे ब्लॉक के जैतपुर विसाहट, खाईखेड़ा और दलपतपुर गाँवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में कुंदरकी के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। ग्राम दलपतपुर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने विधायक का माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक रामवीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को शिक्षा, अनुशासन और अच्छे संस्कारों को अपनाकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने आपसी भाईचारा बनाए रखने और एक-दूसरे की मदद करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, प्रधान नजर अली, वालेचरण बाल्मीकि, शुभम बाल्मीकि, डॉ. राजीव, सुनील चंदा, नीरज चंद्रा, अशोक प्रजापति, राकेश बाल्मीकि, परशुराम सैनी, सुदेश, दीपक, रंजीत, अजय, मंजीत, शेखर, चरण, रवि, तेजपाल बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, इंद्रपाल, उदयपाल सिंह, खेमपाल सिंह और उमेश बाल्मीकि सहित वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/srFT5H8