विंध्याचल में दर्शनार्थी महिला की ट्रेन से कटकर मौत:रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, शव पोस्टमार्टम को भेजा
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में एक दर्शनार्थी महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा रेलवे ब्रिज के पास हुआ, जहां महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। घटना स्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान अंबेडकर नगर के जैतपुर खास सोनवा निवासी 48 वर्षीय रेखा उपाध्याय पत्नी राम अनुज उपाध्याय के रूप में हुई है। वह अपने दल की अन्य महिलाओं के साथ विंध्याचल दर्शन के लिए आई थीं। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय रेखा उपाध्याय लगभग चार अन्य महिलाओं के साथ ट्रैक पर कर रही थी कभी अचानक समय DFCC लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/19WIGoQ
Leave a Reply